Disha Patani age and movies in Hindi – दिशा पटानी

Disha Patani Biography, age, height, Movies, family and boyfriend  दिशा पटानी जीवन परिचय, उम्र, ऊंचाई, मूवी, परिवार और ब्वॉयफ्रेंड

मित्रों इस लेख में हम आपको दिशा पटानी Disha Patani age and movies in Hindi के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

दिशा पटानी सुप्रसिद्ध इंडियन फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल है. इन्होंने अनेक हिंदी फिल्मों में काम किया है.  साउथ के फिल्म इंडस्ट्री में भी अनेक  फिल्मों में यादगार रोल प्ले किया है. 

Disha Patani Family  परिवार

इनके पिता एक पुलिस अधिकारी हैं और उनका नाम जगदीश सिंह पटानी है.  इनकी मां एक स्वास्थ्य निरीक्षक है. उनकी बड़ी बहन सेना में लेफ्टिनेंट है.  दिशा पटानी के एक  छोटे भाई का नाम सूर्यांश पटानी है.

Disha Patani Education – शिक्षा 

बरेली में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से कॉलेज की शिक्षा प्राप्त की.  मॉडलिंग का भी ऑफर आने पर मॉडलिंग का काम करने लगी.  इसी बीच इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर एक्टिंग को पूरी तरह से अपना कैरियर बना लिया.

 दिशा पटानी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी  Disha Patani age and movies in Hindi

  1.  नाम –  दिशा पटानी
  2.  उपनाम –  उपनाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
  3.  पिता का नाम –  जगदीश सिंह
  4.  माता का नाम –  माता के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है 
  5.  बहन का नाम –  खुशबू पटानी
  6.  व्यवसाय –  मॉडलिंग  और  फिल्मों में अभिनय
  7.  जन्मतिथि –  13 जून 1992 /  27 जुलाई 1995
  8.  जन्म स्थान –  बरेली, यूपी
  9.  पता –  टनकपुर ( उत्तराखंड )
  10.  वर्तमान पता –  महाराष्ट्र का मुंबई शहर
  11.  हॉबी –  नृत्य,  पठन-पाठन,  जिम्नास्ट
  12.  जाति –  छत्रिय
  13.  लंबाई –  5 फुट 6 इंच
  14.  वजन –  लगभग 55 Kg
  15.   बालों का रंग –  गहरा भूरा
  16.  आंखों का रंग –  गहरा भूरा
  17.  वैवाहिक स्थिति –  अविवाहित
  18.  बॉयफ्रेंड –  समाचार के अनुसार टाइगर श्रॉफ और पार्थ समथान
  19.  भोजन –  भारतीय और चाइनीज भोजन
  20.  पसंदीदा अभिनेता –  अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणबीर कपूर, जिम कैरी और लियोनार्दो डिकैप्रियो
  21.  पसंदीदा अभिनेत्री –  माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा
  22. पसंदीदा फिल्म –  बर्फी
  23.   पसंदीदा रंग –  गुलाबी और सफेद
  24.  पसंदीदा क्रिकेटर –  महेंद्र सिंह धोनी
  25.  पसंदीदा संगीतकार और गायक –  ए आर रहमान
  26.  पसंदीदा जगह –  ऑस्ट्रेलिया
  27.  पसंदीदा  ड्रिंक –  बबल टी

Disha Patani Boy Friend दिशा पटानी का ब्वॉयफ्रेंड

समाचार और गॉसिप के अनुसार कुछ समय के लिए अभिनेता पार्थ समथान ( कैसी यह यारियां ) के साथ रिश्ते में थी. ऐसी भी खबर आ रही थी कि इन्होंने अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ अपना समय बिता रही थी.

Disha Patani Modeling Career मॉडलिंग कैरियर

नोएडा में बीटेक करने के दौरान ही इन्हें मॉडलिंग के बजट मिलने प्रारंभ हो गए इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया.

इन्होंने सन 2013 में इंदौर शहर में आयोजित पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया इंदौर का किताब मैं पहली runner-up स्थान हासिल किया था.

इस समय इनके पास अनेक मॉडलिंग प्रोजेक्टर के असाइनमेंट थे. उन्होंने अनेक प्रसिद्ध टीवी विज्ञापनों में काम करके अपनी पहचान स्थापित की. कैडबरी डेयरी मिल्क के विज्ञापन ने ही इन्हें प्रसिद्ध किया था.

Disha Patani Film Career दिशा पटानी

Lofar लोफर

अपना फिल्मी कैरियर तेलुगू फिल्म लोफर में अभिनय करके प्रारंभ किया.  इस फिल्म में इन्होंने एक लड़की का रोल प्ले किया था जिसका नाम  मोनी था.  इस लड़की पर उसके घर वाले शादी का दबाव डाल रहे थे.  जिसके कारण यहां अपने घर से भाग जाती है. इस पिक्चर में इनके साथ अभिनेता वरुण तेज ने स्क्रीन शेयर किया था.  इस पिक्चर की कहानी इन दोनों के  इर्द-गिर्द  ही घूमती है.

हीरोपंती फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन फेल हो गई. इस तरह से इस फिल्म में अभिनय करने का मौका नहीं मिला.

M.S. Dhoni – The Untold Story

इस के बाद इन्हें बॉलीवुड में अभिनय करने का अवसर मिला. बॉलीवुड में पहली फिल्म इन्हें  सन 2016 में M.S. Dhoni – The Untold Story   से ब्रेक मिला था. इस पिक्चर में दिशा पटानी ने धोनी की पूर्व प्रेमिका प्रियंका झा का रोल प्ले किया था. प्रियंका झा की भूमिका से उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

Bagi 2

न दो हजार अट्ठारह में इन्हें बागी 2   पिक्चर में काम करने का अवसर मिला.  यह इनकी बॉलीवुड की दूसरी फिल्म थी. 

दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ के साथ में म्यूजिकल वीडियो में भी काम किया था जिसका टाइटल ‘बेफिक्रा’ था.

 करण जौहर की एक फिल्म जिसका नाम ‘नो सेक्स प्लीज – वी आर इंडियंस’ मैं अभिनय करने के लिए चयन कर लिया गया था. इस फिल्म को बाद में बनाने के लिए अनुमति नहीं मिला. इसलिए इसफिल्म का प्रोजेक्ट उसी समय बंद कर दिया गया था.

जैकी चैन की एक इंडो – चाइनीस फिल्म कुंग फू योगा जो सन 2017 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में भी दिशा पटानी में अभिनय किया था. इस फिल्म में परफेक्शन के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट का भी प्रशिक्षण लिया था.

सन 2021 में रिलीज सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म राधे में इन्होंने सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका को निभाया था.

Also Read – श्वेता तिवारी

दिशा पटानी के संबंध में अन्य जानकारी

ऐसा कहा जाता है कि इन्होंने सन 2012 में अपनी जन्म तिथि को 13 जून 1992 बताया था. इस हिसाब से उस समय तक उनकी उम्र 20 साल थी. और उन्होंने अपना नाम दिशा पाटनी बताया था.

इसके बाद सन् 2016 में उन्होंने यह भी घोषणा किया कि उनकी जन्मतिथि 27 जुलाई 1995 है और उनकी उम्र 20 वर्ष है.

इस संबंध में हम किसी भी प्रकार की दावा नहीं कर रहे हैं. हम केवल उस बात को रख रहे हैं जो समाचारों और गॉसिप में था.

कोविड19 के समय लगे लॉकडाउन में 2 जून 2021 को टाइगर श्रॉफ के साथ इन दोनों के खिलाफ बांद्रा पुलिस में लॉकडाउन के मानदंडों के उल्लंघन के लिए एक मामला दर्ज किया था.

पुलिस ने इनके साथ ही इनके ड्राइवर के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया था. क्योंकि इन्होंने कर्फ्यू लगाए जाने के बाद भी दोपहर 2:00 बजे के बाद सड़क पर घूमते हुए पाए गए थे.

Disha Patani Tiger Shrof

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा सराफ दोनों अक्सर एक साथ देखे जाते थे. एक अफवाह यहां भी था कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

Read Also

  1. Huma Qureshi हुमा कुरैशी
  2. Rakul Preet Singh रकुल प्रीत सिंह
  3. Kirthy Suresh कीर्ति सुरेश
  4. Sai Pallavi साई पल्लवी

Conclusion

दोस्तो यह थी बॉलीवुड हीरोइन दिशा पटानी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी. दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां पोस्ट आपको पसंद आया होगा. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है, तो कृपया इसे अपने मित्रों को शेयर जरूर करें. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि आपके केवल एक बार शेयर कर देने से हमारा उत्साहवर्धन होगा. हम आपके लिए और भी पोस्ट लेकर आएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top