Keerthy Suresh Age and Movies कीर्ति सुरेश
मित्रों हम आपको साउथ की एक टैलेंटेड अभिनेत्री, कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की बायोग्राफी उम्र और मूवी (Keerthy Suresh Age and Movie) के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इस पोस्ट में हम उसके फिल्मी सफर के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे.
फिल्म निर्माता सुरेश कुमार है कीर्ति सुरेश के पिता है. इनकी माता का नाम मेनका है. यह फिल्म अभिनेत्री रह चुकी है.
कीर्ति की एक बहन भी है जिसका नाम रेवती है.
Keerthy Suresh’s film career कीर्ति सुरेश का फिल्मी कैरियर
कीर्ति सुरेश ने साउथ की सभी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.
इसने सन 2000 में ‘पायलट’ नाम की एक फिल्म में अभिनय करके, मलयाली फिल्म इंडस्ट्री अपनी कैरियर की शुरुआत की.
इन्होंने अनेक फिल्मों में काम किया है.
जिसमें रिंग मास्टर, इधु, एन्ना मायाम, थोड़ारी, बैरवा, महन्नति, पांभू सत्थई, अगनयाथावसी, थाना सेरेधा कोटम, आदि फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा को प्रदर्शित किया है.
यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नए नए रिकॉर्ड कीर्तिमान किए हैं.
इन फिल्मों से पहले Gitanjali फिल्म में इसे प्रमुख अभिनेत्री का रोल मिला था. इसी फिल्म से कीर्ति सुरेश ने अपने लीड एक्ट्रेस का कैरियर प्रारंभ किया था.
Also Read – Pooja Hegde
Keerthy Suresh at a glance कीर्ति सुरेश एक नजर में
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
पिता का नाम – सुरेश कुमार फिल्म निर्माता (मलयालम फिल्म इंडस्ट्री)
माता का नाम – मेनका (फिल्म एक्ट्रेस)
बहन का नाम – रेवती (बीएफएक्स स्पेशलिस्ट)
भाई का नाम – भाई के नाम की जानकारी नहीं है.
Also Read – Anushka Shetty
Biography of Keerthy Suresh कीर्ति सुरेश का जीवन परिचय
निकनेम – कीर्थना
नाम – कीर्ति सुरेश
कार्य – फिल्मों में अभिनय करना
जन्मतिथि – 13.08.1993
उम्र – 30 वर्ष (सन 2023 के अनुसार उम्र की गणना)
जन्म स्थान – भारत, चेन्नई शहर
राष्ट्रीयता – भारतीय
निवास – भारत, त्रिवेंद्रम
विद्यालय का नाम – केंद्रीय विद्यालय पट्टोम (तिरुअनंतपुरम)
स्नातक शिक्षा – पर्ल अकैडमी चेन्नई
एजुकेशन क्वालीफिकेशन – बीए ऑनर्स (डिग्री) विषय फैशन आर्टिस्ट
पहली फिल्म ( मलयालम) – पायलेट्स
लीड एक्ट्रेस के रूप में पहली फिल्म – गीतांजलि
पहली फिल्म (तमिल) – ई ईदो इन्ना मायाम
पहली फिल्म (तेलुगू) – नेनु सैलजा
संपत्ति – लगभग 3 मिलियन डॉलर
प्रति फिल्म चार्ज – 3 से 5 करोड़ रू.
ऊंचाई – 5′ 5”
बालों का रंग – काला
आंखों का रंग – भूरा
Also Read – Kajal Agrawal
कीर्ति सुरेश की कुछ हिट फिल्मों के नाम और जानकारी
फिल्म का नाम | फिल्म के रिलीज होने की वर्ष और महीना | कलाकारों का नाम |
गीतांजलि | 14.11.2013 | मोहनलाल, स्वप्ना, सुरेश गोपी, कीर्ति सुरेश, निशान |
नेनु सैलजा | 01.01.2016 | कीर्ति सुरेश, राम पोथीनेनी, श्रीमुखी |
थोडरी | 22.09.2016 | कीर्ति सुरेश, धनुष, पूजा झावेरी, |
रेमो | 07.10.2016 | केएस रविकुमार, कीर्ति सुरेश, श्री दिव्या |
बैरावा | 12.01.2017 | जगपति बाबू, विजय, अर्पणा विनोद |
नेनु लोकल | 03.02.2017 | नवीन चंद्र, कीर्ति सुरेश, नानी, |
महानती | 09.05.2018 | विजय देवरकोंडा, कीर्ति सुरेश, दिलगीर सलमान |
सेमी स्क्वायर | सितंबर 2018 | बोबी सिम्हा, विक्रम, ऐश्वर्या राजेश |
सांदाकोझी 2 | 18.10.2018 | राज किरण, विशाल, कीर्ति सुरेश |
सरकार | 06.11.2018 | विजय, पपरी घोष, कीर्ति सुरेश, योगी बाबू |
कीर्ति सुरेश ने मलयालम भाषा की फिल्म गीतांजलि में दुख भरी भूमिका निभाया था. यह एक सफल फिल्म इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाकर उन्होंने अभिनेत्री के रूप में अपना करियर की शुरुआत किया था. जिस फिल्म में उसने गीता और अंजलि की भूमिका को निभाया था.
उसकी मां मेनका भी पूर्व अभिनेत्री रह चुकी है. उसने 115 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
इन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है. यह पहले एक फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती थी. इनका फैशन बुटीक स्टोर खोलने का भी प्लान था.
फिलहाल वह फिल्मों में अभिनय के कार्यों में ही व्यस्त हैं. लेकिन इसके बाद भी वह डिजाइनिंग में कार्य करने के बारे में बात करती रहती है.
इनके पिता, हिंदी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन और साउथ के अभिनेता मोहनलाल इन तीनों ने एक साथ पढ़ाई किया था. और फिल्मों में करियर की शुरुआत भी एक साथ ही किया है.
उसकी बहन रहती शाहरुख खान के फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिली में भी काम किया है. इसकी बहन बीएफएक्स विशेषज्ञ है.
कीर्ति सुरेश कंगना रनौत की क्वीन फिल्म और विद्या बालन की कहानी फिल्म जैसा रोल करना चाहती है.
Also Read – Pooja Hegde
महानती
महानती – या फिल्म सावित्री के जीवन पर आधारित है. सावित्री एक फिल्म अभिनेत्री थी.
इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ने जेमिनी गणेशन की पत्नी सावित्री की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में सावित्री के पति जेमिनी गणेशन का भूमिका दुलकर सलमान ने निभाया था.
यह फिल्म इसलिए भी सफल माना जाता है कि इस फिल्म का निर्माण ₹25 करोड़ में हुआ था. जबकि इसने पूरे विश्व में कुल 83 करोड रुपए की कमाई की थी.
इस फिल्म के सबसे खास बात यह थी कि यह फिल्म महिला प्रधान विषय पर बनाया गया था, और इसका प्रमुख पात्र महिला ही थी.
महादेव फिल्म ने 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में से 3 वर्षों में पुरस्कार प्राप्त किया.
पहला तेलुगू भाषा की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, दूसरा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कीर्ति सुरेश को, तीसरा सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन (पोशाक डिजाइन).
कीर्ति सुरेश को 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार 10 अगस्त 2019 में मिला था.
यह पुरस्कार उसे अपनी फिल्म महानती के लिए मिला था.
Also Read – Sai pallav
Conclusion
मित्रों, हमने इस पोस्ट में साउथ की एक पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के बारे में आपको जानकारी प्रदान किया है.
यह एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है जोर साउथ की तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है.
अपनी मेहनत के दम पर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री मैं अच्छा मुकाम हासिल किया है.