दोस्तों आज हम बात करते हैं साउथ की आने वाली मूवी (Upcoming South Indian Movie) के बारे में. तो आइए आज मैं आपको 2023 में आने वाली चरणों के बारे में जानकारी देता हूं. पिछले कुछ वर्षों से हिंदी भाषी प्रदेशों में लोग साउथ की पिक्चर ( South Indian Movie ) को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं, 2022 में आई फिल्में केजीएफ 2, आर आर आर, कांततारा और कार्तिकेय 2 ने दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोला. लोगों ने इन फिल्मों को बहुत ज्यादा देखा है. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इन पिक्चरों को देखकर बॉलीवुड के दीवाने भी साउथ के पिक्चर के लिए क्रेजी हो गए और साउथ के पिक्चर का क्रेज बढ़ गया.
हिंदी भाषी टीवी चैनल आजकल ज्यादा से ज्यादा साउथ की फिल्मों का प्रदर्शन कर रहे हैं, किसी भी हिंदी मूवी चैनल को खोलने पर सुबह से रात तक साउथ की फिल्में चलती रहती है, इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. नई नई कहानियां, भारतीय संस्कृति, ग्रामीण जीवन को दर्शाती फिल्में लोगों को आश्चर्यचकित कर देने वाली भव्य कहानियां आदि के कारण लोग साउथ की पिक्चर को पसंद कर रहे हैं.
हिंदी भाषी सिने प्रेमियों की नजर साल 2023 में होने वाली साउथ की धमाकेदार फिल्मों पर गड़ी हुई है. भव्य और मोटी बजट वाली फिल्में रिलीज होने वाली है जिसका दर्शक बहुत ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आइए दोस्तों अब हम आपको साउथ की अपकमिंग upcoming south Indian Movie फिल्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
1. पुष्पा 2 (Upcoming South Indian Movie Pushpa 2)
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म पुष्पा द राइज ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़फोड़ मचा दी थी, इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे, यह फिल्म हिंदी भाषी क्षेत्र के दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोला था. पुष्पा 2 का दर्शक बढ़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म (Most Awaited Film) बन गया है. यह फिल्म 2023 में जुलाई-अगस्त या सितंबर में रिलीज हो सकती है.
2. इंडियन 2 (Upcoming South Indian Movie Indian 2)
1996 में कमल हसन की इंडियन फिल्म रिलीज हुई थी उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस प रिकॉर्ड बनाए थे. इस फिल्म के सीक्वल पर बहुत ही तेजी से काम हो रहा है. इसका निर्देशन शंकर द्वारा किया जा रहा है, इस में कमल हासन, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी, गुलशन ग्रोवर, गुरु सोमसुंदरम, बॉबी सिम्हा, सिद्धार्थ आदि अभिनय करते नजर आएंगे. ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि यह फिल्म 2023 में रिलीज हो सकती है.
Also Read – तमन्ना भाटिया
3. सालार ( Upcoming South Indian Movie Salar )
2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘सालार’ भी है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका प्रभास निभा रहे हैं साथ ही श्रुति हासन व जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. या फिल्म 28 सितंबर 2023 रिलीज होने वाली है ऐसी जानकारी आ रही है कि यह फिल्म हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ आशा में एक साथ प्रदर्शित होगी.
4. कब्जा ( Upcoming South Indian Movie Kabja )
कब्जा फिल्म एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे के ऊपर बनाई गई है जोकि किसी कारणवश गैंगस्टर बन जाता है. 1942 से 1982 तक के पीरियड पर फिल्म बनाई गई. इस फिल्म का निर्देशन और चंदू के द्वारा किया गया है. इस फिल्म में गैंगस्टर का किरदार उपेंद्र ने निभाया है, इनके साथ में किच्चा सुदीप और श्रिया सरन भी है. ऐसी जानकारी आई है कि 2023 में यह फिल्म रिलीज हो सकती है अभी इसके लिए किसी भी डेट का चयन नहीं किया गया है.
Also Read – रश्मिका मंदाना
5. थंगालान ( Upcoming South Indian Movie Thangalan )
पा रंजीत के निर्देशन में बनने वाली फिल्म मैं असली KGF कहानी दिखाने वाली है. विक्रम ने फिल्म में थंगालान का किरदार निभाया है. इस फिल्म में कोलार गोल्ड फील्ड्स की कहानी दिखाई जाएगी, जहां पर अंग्रेज एक आदिवासी तबके के लोगों को कोलार गोल्ड फील्ड में काम करवाते हैं और यही इस कहानी के नायक हैं. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कहानी के सभी किरदारों को लेकर पूरी तरह से जानकारी बाहर नहीं आई है.
Also Read – श्वेता तिवारी
6. जेलर ( Upcoming Movie Jailer )
डायरेक्टर नेलसन दिलीपकुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर वह भी 2023 में रिलीज किया जा सकता है. इसके पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि जिला 2022 में रिलीज होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कहानी में एक जेल से पूछ कैदी फरार होने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वहां के जेलर उनका यह प्लान बिगाड़ देता है, इस फिल्म में जेलर का किरदार सुपरस्टार रजनीकांत निभा रहे हैं. एक फिल्म में रजनीकांत के साथ रम्य कृष्णन प्रमुख किरदार निभाती नजर आने वाली है.
Also Read – ईशा रेब्बा
7. सूर्या 42 ( Upcoming Movie 42 )
तमिल भाषी इस फिल्म में सूर्या और दिशा पाटनी अभिनय कर रहे हैं. इस फिल्म को पैनइंडिया स्तर पर 10 भाषाओं में रिलीज किया जाने वाला है. इस फिल्म के किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर निकलकर नहीं आ रही है. या एक टाइम पीरियड फिल्म होने वाली है, जिसमें 1000 साल के टाइम पीरियड कहानी इसमें दिखाई जाने वाली है. फिल्म की कहानी वर्तमान से शुरू होकर पीछे जाने वाली है. फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है.
Also Read – चार्मी कौर