Rashi Khanna Age, Movies and Biography in Hindi – राशि खन्ना

राशि खन्ना का उम्र मूवी जीवन परिचय जन्म शिक्षा परिवार ब्वॉयफ्रेंड पति शादी संपत्ति सोशल मीडिया वेब सीरीज (Rashi Khanna Age Movies Biography in Hindi, Wiki, Birthday, Family, Education, Sister, Brother, Birthday Career, Hobbies, Net Worth, Personal Life, Lifestyle, Photos, Boyfriend, Husband, Marriage, Controversy, Social Media)

मित्रों आइए हम राशि खन्ना (Rashi Khanna Age, Movies and Biography in Hindi) के बारे में जानते हैं. राशि खन्ना एक टैलेंटेड और उम्दा फिल्म एक्ट्रेस है.  उसने अभी तक तमिल तेलुगू मलयालम और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है. यह वेब सीरीज में भी अभिनय करती  है.

इनकी एक वेब सीरीज ‘फर्जी’ जबरदस्त लोकप्रिय हुई थी.  इसमें उन्होंने मेघना व्यास का रोल प्ले किया था.  इस वेब सीरीज में उसने नकली नोटों को पकड़ा था. 

यह एक बहुत ही पॉपुलर वेब सीरीज था. 

राशि खन्ना ने फिल्मों में अभिनय को कैरियर बनाने  के लिए प्रयास प्रारंभ की थी. उस समय उसका वजन काफी ज्यादा था.  वह देखने में मोटी लगती थी. 

इस कारण उसे फिल्म मिलने में काफी दिक्कतें आ रही थी. 

किंतु उसने बहुत ही कड़ी मेहनत करके और कठिनाइयों का सामना करके आज दर्शकों के दिल पर छाई हुई है.

 राशि खन्ना के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में  प्रशंसक हैं.  सोशल मीडिया में उसके फोटो और वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. 

Rashi khanna Age, Movies and Biography –  जीवन परिचय

आइए, राशि खन्ना के जीवन के विभिन्न पहलुओं (Rashi Khanna Age Movies and Biography) के बारे में आपको जानकारी आपको दे रहे हैं- 

  1.  नाम –  राशि खन्ना
  2.  कार्य –  अभिनेत्री और मॉडल
  3.  जन्मतिथि –  30 नवंबर सन 1990
  4.  जन्म स्थान –  नई दिल्ली
  5.  धर्म –  हिंदू
  6.  उम्र –  सन 2023 के अनुसार 33 वर्ष
  7.  नागरिकता –  भारतीय
  8.  होमटाउन –  नई दिल्ली
  9.  लंबाई –  5 फीट 6 इंच ( लगभग )
  10.  आंखों का रंग –  भूरा
  11.  शैक्षणिक योग्यता –  अंग्रेजी विषय पर स्नातक
  12. हॉबी –  सिंगिंग, पुस्तके पढ़ना, घूमना और कविता लिखना
  13. ब्वॉयफ्रेंड –  पता नहीं
  14.  वैवाहिक स्थिति –  अविवाहित
  15.  कुल संपत्ति –  7 मिलियन डॉलर

Who Is Rashi Khanna?  राशि खन्ना कौन है? (Rashi Khanna Age, Movies and Biography in Hindi)

राशि खन्ना एक फिल्म एक्ट्रेस है. इसने हिंदी फिल्म मद्रास कैफे से एक्टिंग की शुरुआत की थी.

इसने अभी तक मलयालम तमिल तेलुगू और हिंदी भाषा की फिल्मों में अभिनय किया है.

आजकल इनको वेब सीरीज फर्जी मैं इनके दमदार अभिनय और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. 

राज के खन्ना की पुत्री के रूप में इनका जन्म 30 नवंबर 1990 को हुआ था. 

यह नई दिल्ली में पैदा हुई थी. जिस समय इनका जन्म हुआ था. इनके पिता जी मेट्रो सेल्स कारपोरेशन में सर्विस कर रहे थे. 

इनकी मां का एक गृहणी है और उनका नाम सरिता है. इनका एक बड़ा भाई रौनक खन्ना है.

Rashi Khanna Education  राशि खन्ना की शिक्षा

इन्होंने अपनी पढ़ाई अपने गृह नगर दिल्ली से पूरी की है. राशि ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से प्राप्त किया है. 

यह स्कूल दिल्ली में है. 

 कॉलेज के पढ़ाई के लिए इन्होंने लेडी श्री राम महाविद्यालय फॉर वुमन में प्रवेश किया था.

नई दिल्ली में स्थित इस महाविद्यालय से उन्होंने अंग्रेजी  मैं स्नातक की पढ़ाई की है.

Rashi Khanna Family Member Details  राशि खन्ना का परिवार  और सदस्यों के बारे में जानकारी –

  1.  पिता का नाम –  राज के खन्ना Raj K Khanna 
  2.  माता का नाम –  सरिता खन्ना
  3.  भाई का नाम –  रौनक खन्ना
  4.  बहन का नाम –  कोई नहीं
  5.  पति का नाम –  अविवाहित

Rashi Khanna Boyfriend and Husband Name  राशि खन्ना के बॉयफ्रेंड और पति का नाम –

इनका अभी तक विवाह नहीं हुआ है.  ना ही इनके किसी बॉयफ्रेंड के संबंध में जानकारी है. 

उस समय पूर्व एक क्रिकेटर के साथ में इनका नाम जुड़ा था. ऐसा कुछ न्यूज़ और सोशल मीडिया में  भ्रामक जानकारी आया था. 

इस बात पर इन्होंने स्वयं ही मीडिया के सामने आकर इन सभी बातों का खंडन किया था.

Rashi khanna Career  राशि खन्ना का कैरियर

सन 2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड की मूवी (Movies) ‘मद्रास कैफे’ में इन्होंने बहुत ही दमदार रोल प्ले किया था.

इन्होंने इस फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम के पत्नी का रोल प्ले किया था.  जिसका नाम रूबी था.

यह फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.  इस फिल्म ने लगभग रुपए 100 करोड़ की कमाई की थी. 

सन 2014 में इन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस वर्ष इन्होंने ‘मनव’  नाम के पिक्चर में एक छोटी सी रोल प्ले किया था. 

वर्ष 2014 में इन्होंने फिर से एक तेलुगू मूवी  मैं ‘श्री साईं’ नाम के पात्र की मुख्य भूमिका अदा किया था. 

 सन 2017 में इन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. 

राशि खन्ना ने सन दो हजार अट्ठारह में ‘इमां ईका नादगिल’ फिल्म में रोल प्ले करके तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू की थी.

इस प्रकार से भारत के सभी प्रमुख  फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद इन्होंने अनेक और फिल्मों में काम किया.

जैसे कि शिवम, बंगाल टाइगर, जोरू, हाइपर, ऑक्सीजन, शैतान का बच्चा, आदि फिल्में.

‘वर्ल्ड फेमस लवर’ नाम का एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म 2020 में रिलीज हुआ था.  इस फिल्म में उन्होंने  एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ में अभिनय किया था.

‘रुद्रा द एज ऑफ डार्कनेस’ नामक वेब सीरीज में भी इन्होंने एक दमदार अभिनय किया है. इस वेब सीरीज में इनके साथ में अजय देवगन ने भी स्क्रीन शेयर किया है.

Also Read – रश्मिका मंदाना

Movies and Web Story of Rashi Khanna  राशि खन्ना की फिल्में और वेब सीरीज 

फिल्म का नाम  भूमिकावर्ष
मद्रास कैफेरूबी सिंह2013
मनमप्रेमा2014
जोरूअन्नपूर्णा2014
शिवमतनु2015
बंगाल टाइगरश्रद्धा2016
हाइपरभानुमति2016
राजा दी ग्रेटराशि2017
विलेनहर्षिता चोपड़ा2017
अयोग्यसिंधु2019
वेंकी मामासारिका2019
वर्ल्ड फेमस लवरयामिनी2020
थैंक यू2022
सरदार2022
योद्धा2022

Rashi Khanna Favourite Things  पसंदीदा वस्तुएं और व्यक्ति

  1.  पसंदीदा भोजन –  चाइनीस
  2.  पसंदीदा अभिनेता –  शाहरुख खान, रणबीर कपूर और महेश बाबू
  3.  पसंदीदा अभिनेत्री –  माधुरी दीक्षित
  4.  पसंदीदा रंग –  सफेद
  5.  पसंदीदा स्थान –  स्पेन
  6.  पसंदीदा फिल्म –  खूबसूरत ( हिंदी फिल्म )
  7.  पसंदीदा फैशन डिजाइनर –  सब्यसाची मुखर्जी
  8.  पसंदीदा पुस्तक –  ओनली लव इज रियल बाय ब्रेन वॉइस

Rashi Khanna Income and Networth राशि खन्ना की नेटवर्थ

  1.  कुल संपत्ति –   डॉलर 7 मिलीयन
  2.  कुल संपत्ति रुपयों में –  56 करोड़ रुपए
  3.  वार्षिक आय –  जानकारी नहीं है
  4.  प्रति फिल्म फीस –  रुपए दो से तीन करोड़ लगभग
  5.  एंडोर्समेंट फीस –  4000000 रुपए प्रति एंडोर्समेंट
  6.  आय के स्रोत –  मॉडलिंग, एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट

यह सभी जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया में उपलब्ध  डाटा से ली गई है.

Also Read – चार्मी कौर – फिल्म अभिनेत्री

Conclusion निष्कर्ष

मेरे प्यारे दोस्तों इस ब्लॉग में हमने आपको राशि खन्ना के बारे में जानकारी प्रदान किया है. यदि यह प्लाट आपको पसंद आता है तो आप इसमें सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिए.

आपके एक शेयर करने से हमारा उत्साहवर्धन होता है. वह प्लीज प्लीज आप लोग जरूर शेयर कीजिए. यदि आप शेयर करते हैं तो हम इसी प्रकार से और अधिक जानकारी आपके लिए लेकर आएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top