दोस्तों आज इस ब्लॉग में हम आप लोगों को अभिनेत्री और मॉडल चार्मी कौर के बारे (Charmi Kaur Age Movies and Biography) में बताने जा रहे हैं. चार्मी कौर तेलुगु तलमील कन्नड़ मलयालम और हिंदी फिल्मों में अभिनय करती है.
इनका जन्म 17 मई सन 1987 को मुंबई में हुआ था. फिल्मों में अपने अभिनय नृत्य और सुंदरता के कारण इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
इन्होंने बहुत ही कम उम्र में फिल्मों में अभिनय प्रारंभ कर दिया था. 15 साल की उम्र से ही फिल्मों में अभिनय कर रही हैं.
उन्हें मुझसे दोस्ती करोगे, गौरी, चांटी, कढाल किसू किसू, मास, लव कुश, मंत्रा, जिला गाजियाबाद, मंत्रा 2, बुड्ढा होगा तेरा बाप, पैसा वसूल, आदि फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.
चार्मी कौर ने थोड़ू कव्वाली जो एक तेलुगु भाषा की फिल्म है. इस फिल्म से अभिनय के लिए डेब्यू किया था.
Also Read – Shweta Tiwari श्वेता तिवारी
चार्मी कौर का जीवन परिचय Charmi Kaur Age Movie and Biography
- नाम – सुरदीप कौर
- उपनाम – चार्मी कौर, विष्पु
- जन्मतिथि – 17 May 1987
- जन्म स्थान – वसई (मुंबई)
- उम्र – 35 वर्ष
- काम – मॉडल, अभिनेत्री और फिल्म निर्माण
- पता – मुंबई
- राष्ट्रीयता – भारतीय
Charmi Kaur Birth चार्मी कौर का जन्म
इनका जन्म 17 मई 1987 हुआ था. महाराष्ट्र के मुंबई शहर इनका जन्म स्थान है.
Charmi Kaur Education चार्मी कौर का शिक्षा
इन्होंने प्राइमरी स्कूल की शिक्षा कर्मएलीट कान्वेंट हाईस्कूल थाने से प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने किस स्कूल में पढ़ाई की है, इसकी जानकारी नहीं है.
इन्होंने बहुत ही कम उम्र मात्र 15 वर्ष से अभिनय कर रही हैं. वर्तमान में इनकी उम्र लगभग 35 वर्ष है.
Charmy Kaur Family चार्मी कौर का परिवार
इनका जन्म मुंबई के एक पंजाबी मूल के सिख परिवार में हुआ था. इनकी एक बहन और एक भाई है. इनके बहन और भाई का नाम ज्ञात नहीं है. इनका बचपना मुंबई शहर में ही गुजरा है. इनके परिवार के लोग इन्हें चार्मी और विष्पु जैसे घरेलू नाम से ही नियम बुलाते हैं.
चार्मी कौर के पति और शादी के बारे में यदि आप जानकारी चाहते हैं. तो हम बता दे रहे हैं कि वह अभी अविवाहित हैं.
म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद इनके बहुत ही अच्छे मित्र हैं.
- पिता – दीप सिंह
- माता का नाम – मालूम नहीं
- भाई का नाम – मालूम नहीं
- बहन का नाम – मालूम नहीं
- वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
Personal Information व्यक्तिगत जानकारी
- बालों का रंग – काला
- आंखों का रंग – काला
- ऊंचाई – 5 फिट 4 इंच, 163 सेंटीमीटर, 1.63 मीटर
- भजन – लगभग 60 किलो
Charmi Kaur Career चार्मी कौर का कैरियर Movies
चार्मी कौर (Charmi Kaur Age Movies and Biography) ने अपने डेब्यू फिल्म से ही एक शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था. सन 2002 में जब उसकी उम्र मात्र 15 साल की थी. तब उसने एक तेलुगू फिल्म ‘थोडू कव्वाली’ में अभिनय की शुरुआत की. इस मूवी में उसने ‘मानसा’ का रोल प्ले किया था.
हिंदी फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ से सन 2002 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू की थी.
तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा चर्मी कौर ने तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम प्रारंभ कर दिया था. वर्ष 2003 में उसने तमिल अभिनय की शुरुआत की थी. इस फिल्म का नाम कढाल किसू किसू था. इस फिल्म में उसके पात्र का नाम इंदु था.
चार्मी कौर एक अभिनेत्री होने के अलावा उसमें अनेक टैलेंट है. वहां अनेक प्रकार का काम भी करती है जैसे –
- फिल्म निर्माण
- प्रोडक्शन हाउस चलाना
- मीडिया इवेंट्स मैनेजमेंट
- मार्केटिंग और मैनेजमेंट कंपनी
इन्होंने अभी तक 40 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
इनके हिट फिल्मों के लिस्ट में अनेक फिल्म है जैसे अनुकोकुंडू, ओका रोजू, मास, पूर्णमी, लक्ष्मी आदि.
यह हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ आदि फिल्मों में एक सफल अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है.
Controversies –
एक बार इन्होंने यह आरोप लगाया था कि मलाइका अरोड़ा ने एक तेलुगू फिल्म गब्बर सिंह एक गाने ‘केवु केका’ को खराब कर दिया था.
सन 2015 में उन्होंने एक विवादित टिप्पणी की थी .इन्होंने फिल्म निर्माता सुधाकर रेड्डी और अभिनेता नितिन के बारे में एक गंभीर आरोप लगाया कि इन दोनों के पास फिल्म निर्माण के लिए पैसे नहीं हैं.
इस टिप्पणी के लिए बाद में उन्होंने सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट किया था.
सन 2017 में उन्हें हैदराबाद में किसी ड्रग के मामले में पुलिस के द्वारा पूछताछ भी की गई थी.
सन 2020 में इन्हें कोरोनावायरस से संबंधित असंवेदनशील वीडियो के लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी.
Also Read – Rashmika Mandana रश्मिका मंदाना
Conclusion
मित्रों चार्मी कौर ( Charmi Kaur age movies and biography) ना केवल एक अभिनेत्री है बल्कि वह फिल्म निर्माता भी है. उसने भारत के सभी प्रमुख फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.
वह एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है. उस में टैलेंट की कमी नहीं है.
इस Blog में हम चार्मी कौर के बारे में लगभग सभी जानकारी आपके सामने रखा है. आपको यह जरूर पसंद आया होगा.
कृपया इसे आप अपने सोशल मीडिया और मित्रों को शेयर करें ताकि हमारा उत्साहवर्धन हो सके.
हम इसी प्रकार से नई नई जानकारी आपके सामने लाते रहेंगे.
आप सभी का पुनः सादर धन्यवाद