Rashmika Mandana age and Biography in Hindi, Boyfriend Husband Marrige, Family, Children and networth in hindi रश्मिका मंदाना का उम्र बायोग्राफी ब्वॉयफ्रेंड पति शादी परिवार बच्चे और नेटवर्थ
दोस्तों इस ब्लॉग में हम रश्मिका मंदाना के उम्र मूवी और बायोग्राफी ( Rashmika Mandana Age Movies and Biography ) के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं.
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में रश्मिका मंदाना एक एक्ट्रेस है. जो बहुत ही कम समय में अपने टैलेंट के दम पर एक बहुत बड़ी मुकाम हासिल कर चुकी है.
यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही लोकप्रिय और टॉप कैटेगरी की अभिनेत्री है. इनके प्रशंसकों और युवाओं में इनका जादू सिर चढ़कर बोलता है.
इन्हें लोग प्यार से ‘कर्नाटका क्रश’ के नाम से भी बुलाते हैं.
National Cruss of India नेशनल क्रश आफ इंडिया
इनकी पापुलैरिटी का आलम यह है कि गूगल ने सन 2020 में रश्मिका मंदाना को ‘नेशनल क्रश आफ इंडिया’ घोषित किया था.
रश्मिका मंदाना खूबसूरती और टैलेंट का एक परफेक्ट पैकेज है. इनके प्रशंसक इनके आउटफिट, ब्यूटी, स्टाइल और क्यूट फेस पर भी दीवाने हैं.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही पूरे भारत में यह एक चर्चित अभिनेत्री हैं. ऐसा कहां जा रहा है कि यह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण करने वाली है.
इन्होंने अनेक फिल्मों में अभी तक अभिनय किया है. वह सभी फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुई है.
यह जिस तरह से फिल्मों का चयन करती है लगता है आगे भी यह सुपर डुपर हिट फिल्म देती रहेंगी.
Rashmika Mandana Age Movies and Biography in Hindi जीवन परिचय
- नाम – रश्मिका मंदाना
- पॉपुलर नाम – 1. कर्नाटका क्रश
2. नेशनल क्रश आफ इंडिया
- जन्मतिथि – 5 अप्रैल सन 1996
- जन्म स्थान – विराजपेट कोडागु कर्नाटका
- पिता – मदन मंदाना
- माता – सुमन मंदाना
- भाई – शिमान मंदाना
- स्कूल – कुर्ग पब्लिक स्कूल ( कोडागु )
- कॉलेज – 1. मैसूर इंस्टीट्यूट आफ कमर्स एंड आर्ट्स ( मैसूर )
2. एमएस रमैया कॉलेज आफ आर्ट्स एंड साइंस ( बेंगलुरु )
- शैक्षणिक योग्यता – इंग्लिश लिटरेचर, पत्रकारिता और मनोविज्ञान स्नातक
- व्यवसाय – मॉडलिंग और एक्टिंग
- डेब्यू फिल्म
- किरिक पार्टी ( कन्नड़ फिल्म ) सन 2016
- चलो ( तेलुगु फिल्म ) सन 2018
- सुल्तान ( तमिल फिल्म ) सन 2020
- बॉयफ्रेंड Rashmika Mandana Boyfriend –
- रक्षित शेट्टी ( फिल्म अभिनेता )
- चिरंजीवी मकवाना ( फिल्म निर्देशक )
- आंखों का रंग – गहरा भूरा
- बालों का रंग – काला
- त्वचा का रंग – गोरा
- ऊंचाई – 5 फीट 3 इंच
- वजन – लगभग 54 किलो
- कमाई – लगभग ₹ 7 करोड़ प्रति फिल्म
- नेटवर्थ – 6 मिलियन डॉलर ( रुपए 42 करोड लगभग )
Rashmika Mandana Early Life रश्मिका मंदाना शुरुआती जीवन
श्रीवल्ली का जन्म विराजपेट नामक शहर में 5 अप्रैल सन 1996 को हुआ था. विराजपेट कर्नाटक के कोटवा जिले का एक शहर है.
गढ़वा शहर के आसपास के लोग अपनी स्थानीय बोली ‘कोडवा’ में ही ज्यादा बात करते हैं.
इनके परिवार के लोग भी इसी लोकल बोली में ही वार्तालाप करते हैं.
इनके पिता बिजनेसमैन है और माता हाउसवाइफ है.
यह दो बहनों में सबसे बड़ी है. इनकी एक छोटी बहन शिमन मंदाना है. शिमन मंदाना रश्मिका से काफी ज्यादा छोटी है.
इनका बचपना कोडागु शहर में ही बीता है.
Rashmika Mandana Education रश्मिका मंदाना की शिक्षा ( Age Movies and Biography)
इनकी प्राइमरी शिक्षा पूर्व पब्लिक स्कूल ( कोडाकू ) से हुआ है.
इसके बाद इन्होंने कॉलेज के लिए ‘मैसूर इंस्टीट्यूट आफ कमर्स एंड आर्ट्स’ से भी पढ़ाई की.
स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही इसे डांस करने का बहुत ज्यादा शौक था. स्कूल में होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों में यह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थी.
स्कूल में होने वाली नृत्य स्पर्धाओं में यह हमेशा आगे रहती थी. इन्हें अपने नृत्य के कारण स्कूल में विद्यार्थी और टीचर बहुत पसंद करते थे.
बचपन से ही इन्होंने अभिनय को अपना कैरियर बनाने के लिए ठान ली थी.
रश्मिका ने ‘एमएस रमैया कॉलेज आफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स’ ( बेंगलुरु ) से शिक्षा प्राप्त की.
इंग्लिश लिटरेचर, पत्रकारिता और मनोविज्ञान विषय पर स्नातक का कोर्स किया.
इसी दौरान उन्होंने एडवर्टाइजमेंट और मॉडलिंग असाइनमेंट मैं काम करने लगी थी.
Rashmika Mandana Career – रश्मिका मंदाना कैरियर – (Rashmika Mandana Age Movies and Biography)
इन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
सन 2014 में आयोजित ‘क्लीन एंड क्लियर टाइम फ्रेश फेस ऑफ इंडिया’ कंपटीशन में भाग लिया था.
इस कंपटीशन में बाप विजेता रहे थे. इस कंपटीशन को जीतने के बाद रश्मिका को क्लीन एंड क्लियर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.
सन 2016 में इन्होंने ‘ला मोड बेंगलुरुस’ के टॉप मॉडल हंट प्रतियोगिता के सीजन 2 में भाग लिया था.
इस प्रतियोगिता में रश्मिका ने TVC नामक खिताब जीता था.
सन 2016 में ही इन्होंने ‘बेंगलुरु टाइम्स 25 मोस्ट डिजायरेबल वुमन’ की लिस्ट में 25 वें नंबर पर थी.
सन 2017 में फिर से इन्होंने ‘बेंगलुरु टाइम्स 25 मोस्ट डिजायरेबल वुमन’ की लिस्ट में फर्स्ट पोजिशन (पहला स्थान) पढ़ रही.
इन सभी प्रतियोगिताओं में रश्मिका के कैरियर में नई उड़ान प्रारंभ की.
Rashmika Mandana Film Career रश्मिका मंदाना का फिल्मी सफर (Rashmika Mandana Age Movies and Biography)
क्लीन एंड क्लियर टाइम फ्रेश फेस ऑफ इंडिया कंपटीशन को देखने के लिए बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार भी उपस्थित थे.
इस कंपटीशन में रश्मिका मंदाना की बहुत सी फोटो को रक्षित सेठी ने भी देखा था. रक्षित सेठी फिल्म किरिक पार्टी के मेकर हैं.
उन्हें रश्मिका मंदाना का क्यूट लुक और फोटो बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा था.
‘किरिक पार्टी’ के लिए उन्होंने 400 से भी ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन ले चुके थे.
2000 से भी ज्यादा मॉडल्स के फोटोशूट को भी उन्होंने क्लिक पार्टी फिल्म के हीरोइन के रोल के लिए देखा था.
रश्मिका मंदाना के लुक और अंदाज के आगे इनमें से कोई नहीं टिक पाया.
Also Read – नोरा फतेही
Kirik Party Movie किरिक पार्टी
इस फिल्म में उनके साथ में रक्षित शेट्टी अभिनय किए थे. रक्षित शेट्टी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर हैं. इन्होंने खुद भी ‘किरिक पार्टी’ को प्रोड्यूस किया था.
इस प्रकार से रश्मिका का पहला फिल्म ‘किरिक पार्टी ( first film – Kirik Party ) ही है.
सन 2016 में रिलीज हुआ फिल्म 4 करोड़ की लागत से बना था. इस फिल्म को लोगों ने बहुत ज्यादा समर्थन दिया था.
उस समय की कन्नड़ सिनेमा की सबसे पैसा कमाने वाली वाली ‘किरिक पार्टी फिल्म थी.
इस फिल्म ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए. इसमें लगभग ₹500000000 से भी ज्यादा कमाई किया था.
कर्नाटक राज्य के बहुत सारे सिनेमाघरों में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ 250 दिन से ज्यादा तक प्रदर्शित हुआ था.
Kirik Party के ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म साबित होने के बाद रश्मिका मंदाना का चर्चा पूरे फिल्म इंडस्ट्री में होने लगा था.
इस फिल्म के रिलीज के समय रश्मिका की उम्र मात्र 20 वर्ष थी. इस फिल्म में वह एक फाइनल ईयर कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आई थी.
इस फिल्म में उसका नाम सानवी था.
सन 2017 में इन्होंने दो और कन्नड़ फिल्में की. इसमें एक फिल्म का नाम अंजनी पुत्र था.
इस फिल्म में उसके अपॉजिट में पुनीत राजकुमार ने अभिनय किया था.
यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह फिल्म कर्नाटका के अनेक सिनेमाघरों में लगातार 50 दिन से भी ज्यादा तक चली थी.
इन सभी सुपर डुपर हिट फिल्मों के कारण रश्मिका मंदाना मात्र 2 साल में ही कन्नड़ फिल्म की एक जानी पहचानी अभिनेत्री बन गई.
साउथ के सभी फिल्म इंडस्ट्री में निर्माता-निर्देशक उसके साथ फिल्म बनाने के लिए तैयार हो गए.
Also Read – हुमा कुरैशी
Rashmika Mandana in Telugu film रश्मिका मंदाना और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री
सन दो हजार अट्ठारह में रश्मिका ने तेलुगु फिल्मों में भी अपना डेब्यू किया था. (Rashmika Mandana Age Movies and Biography) तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने चलो नाम की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम किया था.
इस फिल्म में काम करके रश्मिका ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. यह फिल्म अभी बाकी अन्य फिल्मों की तरह ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
सन 2018 में भी इन्होंने दो और तेलुगु फिल्मों में काम प्रारंभ किया था. जिनका नाम ‘गीता गोविंदम’ और ‘देवदास’ था.
गीता गोविंदम में विजय देवरकोड़ा अपोजिट में इन्होंने प्रमुख भूमिका निभाया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को उन लोगों ने हद से ज्यादा पसंद किया था.
गीता गोविंदम को हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया गया. रश्मिका मंदाना की पहली डब फिल्म थी.
इस फिल्म के कारण हिंदीभाषी क्षेत्रों में भी रश्मिका मंदाना को लोग पसंद करने लगे.
Nagarjuna Movie नागार्जुन
सन 2018 में ही एक तेलुगू फिल्म देवदास मैं इन्होंने नागार्जुन व नानी के साथ एक सपोर्टिंग रोल में नजर आई. बाकी फिल्मों की तरह या फिल्मों की एक सुपरहिट फिल्म साबित हो गई.
इसी बीच रश्मिका मंदाना के तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में व्यस्त हो गई. सन 2018 में एक भी कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने काम नहीं किया था.
उसके कारण कर्नाटका राज्य के नुस्खे डाई हार्ड फैन उनसे नाराज हो गए.
सन 2019 में इन्होंने एक कन्नड़ फिल्म यजमान में काम किया. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर दर्शन ने रोल किया था.
यह फिल्म भी बाकी और फिल्मों की तरह सुपर डुपर हिट और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
2019 में इन्होंने एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ में एक और फिल्म की जिसका नाम डियर कामरेड था. एक ऐसी पहली फिल्म थी जो फ्लॉप हुई.
डियर कॉमेडी फिल्म रश्मिका के कैरियर में पहली बार फ्लॉप होने वाली फिल्म थी.
Also Read – श्वेता तिवारी
Rashmika Mandana Superhit Movies रश्मिका की सुपरहिट फिल्में
सन 2020 में होने प्रिंस महेश बाबू के साथ भी एक तेलुगू फिल्म में काम किया. इस फिल्म का नाम ‘सरीलेरू निकेवरू’ था.
यह फिल्म भी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर थी.
2020 में उन्होंने एक और तेलुगु फिल्म भीष्मा में काम किया. इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रमुख रोल में नितिन थे.
बाकी फिल्मों की तरह या फिल्म गीत सुपरहिट रही.
सन 2021 में इन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. रश्मिका ने एक्टर कार्थी के साथ में सुल्तान नामक फिल्म में काम किया था.
Also Read – श्वेता तिवारी
Pushpa The Rise पुष्पा – द राइज
दिसंबर 2021 को इनकी फिल्म पुष्पा – द राइज रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने काम किया था.
यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म के हिंदी रिमेक के कारण रश्मिका और अल्लू अर्जुन पूरे देश में छा गए.
इस फिल्म की सीक्वल पुष्पा 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने अनेक फिल्मों को साइन किया है. हिंदी में अमिताभ बच्चन के साथ गुड बाय और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू आदि है.
Also Read – तमन्ना भाटिया
Rashmika Mandana Movies (Famous Film) रश्मिका मंदाना की फिल्में
फिल्म | भूमिका | वर्ष |
किरिक पार्टी ( कन्नड़ ) | सानवी जोसेफ | 2016 |
अंजनी पुत्र ( कन्नड़ ) | गीता | 2017 |
चमक ( कन्नड़ ) | खुशी | 2017 |
चलो ( तेलुगू ) | कार्तिका | 2018 |
गीता गोविंदम ( तेलुगू) | गीता | 2018 |
देवदास ( तेलुगू) | पूजा | 2018 |
यजमान ( कन्नड़ ) | कावेरी | 2019 |
डियर कामरेड ( तेलुगू) | अर्पणा देवी | 2019 |
सरीलेरू नीकेववरू ( तेलुगू) | संस्कृति | 2020 |
भीष्मा ( तेलुगू) | चैत्तरा | 2020 |
पोगारू ( कन्नड ) | गीता | 2021 |
सुल्तान ( तेलुगू) | रुकमणी | 2021 |
पुष्पा द राइज ( तेलुगू) | श्रीवल्ली | 2021 |
Also Read – पूजा हेगड़े
Rashmika Mandana Engagement and Breakup रश्मिका मंदाना की सगाई
सन 2017 में रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी ने Engagement कर ली थी.
रक्षित शेट्टी उनके साथ में किरिक पार्टी फिल्म में लीड एक्टर और निर्देशक के रूप में काम किए थे.
शुरुआत के कुछ साल रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ फिल्मों में विशेष ध्यान दिया. कन्नड़ फिल्मों में सफल होने के बाद उसने तेलुगु फिल्में भी करना प्रारंभ की.
उन्हें तेलुगु फिल्मों में सफलता मिलनी प्रारंभ हुई तो उन्होंने अपना पूरा ध्यान तेलगु फिल्मों पर ही लगा दिया.
तेलुगु फिल्म करते समय विजय देवरकोंडा और रश्मि का बहुत नजदीक आ गए.
विजय दोनों के दोनों के दोनों के सोच में हैदेवरकोंडा के साथ में गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड फिल्मों में काम किया.
इसी समय अनेक गॉसिप खबर, न्यूज़ पेपर और सोशल मीडिया में इन दोनों के बारे में अफेयर की खबरें आना प्रारंभ हो गई.
इन सब के कारण रक्षित्शेट्टी रश्मिका मंदाना से दूर होते चले गए. बाद में ( Finlay )दोनों ने अपनी इंगेजमेंट भी तोड़ दी.
बाद में विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनों के लिए जिस प्रकार से समाचार आ रहे हैं बारे में पैसा हमारे बीच में कुछ भी नहीं है.
रक्षित शेट्टी ने भी एक इंटरव्यू में जानकारी दिया था कि दोनों की सोच में बहुत ज्यादा फर्क है.
ऐसा भी खबर आया कि इंगेजमेंट के समय रश्मिका की उम्र बहुत कम थी. बाद में उन्हें फिल्मों में सफलता मिलने पर वह अपने पर्सनल रिलेशन के बजाय अपने कैरियर पर ज्यादा ध्यान देना प्रारंभ कर दिया था.
Also Read – विद्या बालन
Rashmika Mandana Tattoo रश्मिका मंदाना का टैटू
इनके फोटो में स्पष्ट दिखाई देता है कि उनके दाहिने हाथ पर टैटू बना हुआ है. और इस टैटू में ‘Irreplaceable’ लिखा है.
इस टैटू में रश्मिका मंदाना लोगों को यह बताना चाहती है कि उनके स्थान को कोई दूसरा नहीं ले सकता.
Also Read – विद्या बालन
Rashmika Mandana Income Lyfestyle Social Work and Net Worth रश्मिका मंदाना कि आय लाइफ़स्टाइल समाज सेवा और नेटवर्थ
एक पिक्चर के लिए लगभग ₹70000000 मिलता है. किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने करने के लिए वाद 30000000 रुपया लेती है.
जहां तक उसके नेटवर्थ की बात करें तो वह 6 मिलियन डॉलर अनुमानित है. यदि से रुपए में देखे तो लगभग रुपए 42 करोड़ है.
ऐसा कहा जाता है कि कर्नाटक के उसके घर की कुल कीमत लगभग ₹220000000 है.
उसके पास अनेक प्रकार की कारें हैं. एक ऑडी Q3 है जिसकी कीमत लगभग ₹3400000 है.
एक टोयोटा इनोवा भी है. जिसे उसने लगभग ₹2200000 में खरीदी थी. उसके पास एक हुंडई क्रेटा भी है.
रश्मिका मंदाना सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है.
बाढ़ से नुकसान हुए 31 परिवारों को उसने एक बार ₹20000 प्रति परिवार डोनेट किए थे.
Also Read – अनुष्का शेट्टी
Conclusion
मित्रों यह पोस्ट Rashmika Mandana Age Movies and Biography in Hindi. आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा.
रश्मिका मंदाना हो हिंदी भाषी क्षेत्र के लोग श्रीवल्ली के नाम से ज्यादा जानते हैं.
इसे आप फेसबुक और अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों को जरूर शेयर करें.
धन्यवाद
Also Read – काजल अग्रवाल