Shweta Tiwari age and Biography in Hindi  श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari age and biography

Shweta Tiwari age and Biography in Hindi, Boyfriend Husband Marrige, Family, Children and networth in hindi  श्वेता तिवारी का उम्र बायोग्राफी ब्वॉयफ्रेंड पति शादी परिवार बच्चे और  नेटवर्थ Shweta Tiwari age and biography

श्वेता तिवारी  हिंदी भाषी टेलीविजन अभिनेत्री और इंडियन फिल्म एक्ट्रेस है.  नेपाली टेलीविजन चैनलों  के धारावाहिक में काम करने के लिए जानी जाती है.

 सन 1998 में टेलीविजन अभिनेत्री के रूप में अपना कार्य प्रारंभ किया था. 

धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ ( स्टार प्लस पर प्रदर्शित और लोकप्रिय धारावाहिक  सॉप ओपेरा )  में उन्होंने ‘प्रेरणा शर्मा’ नाम की भूमिका को निभाया था. 

यह सीरियल स्टार प्लस की एक बहुत ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिक था जो कि 8 साल तक चला. 

इन 8 सालों में श्वेता तिवारी के  फैन फॉलोइंग और जानने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई.

रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाला सीरियल ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ 11 मैं  श्वेता तिवारी ने भाग लिया था.

इस रियलिटी शो में लोगों ने इनके काम को काफी ज्यादा पसंद किया (liked more)था.

श्वेता तिवारी सन 1998 जिस समय टेलिविजन इंडस्ट्री में प्रवेश की थी, आज भी उतने ही आकर्षक और सुंदर है. 

इन्हें टेलीविजन राष्ट्रीय फिल्मों में काम करते हुए एक लंबा समय हो गया है.  इनके दो बच्चे हैं. इनके बारे में और अधिक जानकारी के लिए हम आइए  आगे बढ़ते हैं. 

Also Read – Tammanna Bhatiya

श्वेता तिवारी का जीवन परिचय Shweta Tiwari age and Biography in Hindi

  1. नाम –  श्वेता तिवारी
  2. जन्मतिथि –  4 अक्टूबर 1980
  3. जन्म स्थान –  प्रतापगढ़ यूपी भारत
  4. भाई का नाम –   निधान तिवारी
  5. उम्र ( Age) –  सन 2023 के अनुसार 42 वर्ष
  6.  शिक्षा –  स्नातक ( बीकॉम )
  7.  स्कूल का नाम –  सेंट इसाबेल हाई स्कूल मुंबई
  8.  कॉलेज का नाम –  बुरहानीस कॉलेज मजेगांव मुंबई
  9.  होमटाउन – मुंबई
  10.  नागरिकता – इंडियन
  11.  हाइट –  5 फीट 6 इंच
  12.  भजन –  लगभग 55 किलोग्राम
  13.  आंखों का रंग –  भूरा
  14.  बालों का रंग – काला
  15.  व्यवसाय –  अभिनेत्री व मॉडल
  16.  ब्वॉयफ्रेंड –  राजा चौधरी और अभिनव कोहली
  17.   वैवाहिक स्थिति –  विवाहित
  18.  डेब्यू –  कलीरे ( सीरियल ) 1998

         मदहोशी ( फिल्म ) 2004

  1.  विवाह की तारीख –  राजा चौधरी  के साथ पहली शादी 1999 से 2007. दूसरी शादी इन्होंने अपने कोली के साथ किया था. (13 जुलाई 2013)
  2.  इनकम – ₹60000 से ₹70000 प्रतिदिन
  3.  प्रसिद्धि –  टीवी सीरियल डेली सॉप ओपेरा ‘कसौटी जिंदगी की’ मैं प्रेरणा शर्मा की भूमिका 

Early Life of Shweta Tiwari  श्वेता तिवारी का प्रारंभिक जीवन परिचय Shweta Tiwari age and biography

इनका मूल निवास उत्तर प्रदेश है. 4 अक्टूबर 1980 उत्तर प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में इनका जन्म हुआ था.

Shweta Tiwari के पिता का नाम अशोक कुमार तिवारी है.  इनके माता का नाम निर्मला तिवारी हैं, यह एक हाउसवाइफ है.

इनका एक भाई है जिसका नाम निधान तिवारी है. यह भी मुंबई में रहते हैं.  इनका जन्म प्रतापगढ़ नाम के शहर में हुआ था.

जब यह छोटी थी तभी उनके माता-पिता अपने परिवार के साथ मुंबई में रहने को आ गए थे. इनका बचपना और लालन-पालन सभी मुंबई में ही हुआ है.

श्वेता तिवारी का भाई जिनका नाम निदान तिवारी है, हालांकि श्वेता तिवारी का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था.

श्वेता तिवारी जब बहुत ही छोटी उम्र की थी तब उनका परिवार मुंबई चला गया. वे जब छोटी थी तब से ही मुंबई में रह रही है.

Education of Shweta Tiwari  एजुकेशन

 श्वेता की प्राथमिक स्कूली शिक्षा मुंबई स्थित सेंट इसाबेल हाई स्कूल से हुई है. इनकी कॉलेज की शिक्षा बुरहानीस कॉलेज मालेगाव से हुई.

स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही इन्हें एक्टिंग और अभिनेता में विशेष लगाव होने के कारण प्रत्येक प्रोग्राम में यह भाग लेती थी.

पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने  अभिनय को ही अपना कैरियर बनाया. अभिनेत्री बनने के लिए उन्होंने कड़े संघर्ष का सामना किया. 

अपने दैनिक खर्चे के लिए इन्होंने बहुत ही कम उम्र में एक ट्रेवल एजेंसी में भी काम किया था.

Also Read – Eesha Rebba

Family of Shweta Tiwari – श्वेता तिवारी का परिवार

  1.  नाम –  श्वेता तिवारी
  2.  पिता का नाम –  अशोक कुमार
  3.  माता का नाम –  निर्मला
  4.  भाई का नाम –  निधान तिवारी
  5.  पति का नाम – 1. राजा चौधरी 2.  अभिनव कोहली
  6. बच्चों का नाम –  पलक तिवारी और रेयांश कोहली

Shweta Tiwari Career  श्वेता तिवारी का कैरियर

धारावाहिकभूमिकावर्ष
कलीरेबेटी की भूमिका1999
आने वाला पालअनु2000
कहीं किसी रोजसनाया सानू सिंगल, 2001
कसौटी जिंदगी कीप्रेरणा शर्मा2001 – 2008
क्या हादसा क्या हकीकतसुनीता  मेनन2002
कुमकुम – एक प्यारा सा बंधनअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2002
क्योंकि सास भी कभी बहू थीअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2003
खिचड़ीअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2003
कहानी घर घर कीअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2004
कहीं तो होगाअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2004
केसरअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2005
काव्यांजलिअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2005
दोस्तमशाल2005
नच बलिए ट2प्रतिस्पर्धी2006
कैंडी फलॉसअतिथि2006
करम अपना अपनाअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2006
कस्तूरीअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2007
कयामतअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2007
झूम इंडियाप्रतियोगी2007
नागिनरानी सूरमाया2007
राजा की आयेगी बरातअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2008
किस देश में है मेरा दिलअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2008
सपना बाबुल का……. बिदाईअतिथि ( प्रेरणा के रूप में )2008
अजीबअतिथि2008
जलवा फोर टू का वनप्रतियोगी2008
जाने क्या बात हुईआराधना  सरीन2008-2009
यह रिश्ता क्या कहलाता हैअतिथि2009
सीता और गीताराका की ड्रीम गर्ल2009
इस जंगल से मुझे बचाओप्रतियोगी2009
झलक दिखला जा 3  होस्ट2009
आजा माही वेजज2009
बिग बॉस 4प्रतियोगी और विजेता2010-2011
अदालतरेवती अमृत नागपाल2011
सजन रे झूठ मत बोलोअर्चना2011
कॉमेडी सर्कस का नया दौरप्रतियोगी2011
परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठीस्वीटी2011-2013
बिग बॉस 6अतिथि2012
रंगोलीप्रस्तुतकर्ता2012 – 2015
एक थी नायिका  जूही2013
झलक दिखला जा 6प्रतियोगी2013
कॉमेडी नाइट्स विद कपिलविभिन्न पात्र2013 – 2015
मेड इन इंडियाश्वेता तिवारी2014
बालवीरमहा भस्म परी2014
बेगूसरायबिंदिया प्रियम ठाकुर2015 – 2016
हम तुम और थमशिवा2019
मेरे डैड की दुल्हनगुनीत सिक्का2019 – 2020
इंडिया बेस्ट डांसरअतिथि गुनीत के रूप में2020
फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 11प्रतियोगी2021

Shweta Tiwari in Movies फिल्मों में काम

फिल्मभूमिकाभाषावर्ष
मदहोशीतबस्सुमहिंदी2004
आबरा का डाबराशिवानी आर सिंहहिंदी2004
अपनी बोली अपना देशशतकर कौरपंजाबी2009
देवरुस्पेशल अपीरियंसकन्नड़2009
बेनी एंड बबलूसीना स्पेशल अपीरियंसहिंदी2010
बिन बुलाये बरातीरज्जो रोसीहिंदी2011
मिले ना मिले हमस्पेशल अपीरियंसहिंदी2011
मेरिड 2 अमेरिकाप्रताप सिंह की पत्नीहिंदी2012
यडयांची जात्रास्पेशल अपीरियंसमराठी2012
सल्तनतस्पेशल अपीरियंस पाकिस्तानी फिल्मउर्दू2012
त्रिनेत्रप्रमुख भूमिकानेपाली2016

 Shweta Tiwari age and Biography in Hindi श्वेता तिवारी का प्रेरणा शर्मा के रूप में नाम – 

सन 1998 में इन्होंने एकता कपूर की टीवी सीरियल कलीरे में एक  सपोर्ट एक्टर के रूप में कार्य किया था. 

इस सीरियल में इन्होंने अच्छी खासी मेहनत की जिसके कारण इसके पात्र की बहुत ज्यादा प्रशंसा हुई थी.

सन 2001 में इन्होंने फिर से एकता कपूर के द्वारा निर्देशित कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा शर्मा की भूमिका के साथ काम शुरू किया

कसौटी जिंदगी की सीरियल में इन्होंने प्रेरणा शर्मा की जो भूमिका अदा की थी उसके कारण इनको घर-घर में जाना जाने लगा. 

इस सीरियल से इन्हें अपार प्रसिद्धि मिली.  इस सीरियल से अपने मेहनत के दम पर इन्होंने एक अलग पहचान बना ली.

Also Read – Huma Qureshi

Shwet Tiwari Controversy श्वेता तिवारी के  विवाद

 खतरों के खिलाड़ी के लिए जब इन्हें कैपटाउन जाना पड़ा. उस समय इनके पति अभिनव कोहली  ने इन्हें अपनी बेटी पलक के सुरक्षा के बारे में आरोप लगाया.

 अभिनव ने एक वीडियो बनाकर श्वेता पर झूठ बोलने का आरोप भी  लगाया. अभिनव ने कहा कि उनके बेटे को और उनके पास छोड़ देना चाहिए था.

Shweta Tiwari Awards  श्वेता तिवारी को प्राप्त अवार्ड और पुरस्कार

  1.  सन 2003 में इन्हें कसौटी जिंदगी की के लिए स्टार परिवार की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था.
  2. ITA  आईटीआई अवार्ड अभी इनको इनके सीरियल कसौटी जिंदगी के लिए दिया गया था.
  3.  बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का अवार्ड आईने बेगूसराय सीरियल के लिए दिया गया था.

Also Read – Anushka Shetty

Shweta Tiwari Net Worth  पिता तिवारी की संपत्ति की जानकारी

  1.  कुल संपत्ति – 11  मिलियन डॉलर
  2.  कुल संपत्ति रुपयों में –  ₹840000000
  3.  इनकम – ₹60000 से ₹70000 प्रतिदिन

Also Read – Nora Fatehi

श्वेता तिवारी के जिंदगी से संबंधित कुछ रोचक जानकारियां

  1.  श्वेता तिवारी हिंदू ब्राह्मण परिवार से आती है
  2.  यह अल्कोहल और धूम्रपान से दूरी बनाकर रखते हैं.
  3.  इन्होंने मात्र 12 वर्ष की उम्र में अपने खर्चे को चलाने के लिए एक ट्रैवल एजेंसी में मात्र ₹500 के लिए काम किया था.
  4.  श्वेता तिवारी को कसौटी जिंदगी की सीरियल के पात्र प्रेरणा शर्मा के नाम से भी जाना जाता है.
  5.  इन्हें कुत्ते पालने का शौक है.
  6.  बेगूसराय सीरियल के लिए श्वेता को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का पुरस्कार प्राप्त हुआ था.
  7.  इनकी बेटी पलक तिवारी के पिता का नाम राजा चौधरी है.

Also Read – Pooja Hegde

Conclusion  निष्कर्ष

 दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह ब्लॉग, आर्टिकल Shweta Tiwari age and Biography in Hindi आपको पसंद आया होगा. 

कृपया इस ब्लॉग, आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कीजिए.  आपके शेयर करने से हमारा उत्साहवर्धन होता है. 

 पुनः आपका सादर धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top