Tammanna Bhatiya Age Movies and Biography – तमन्ना भाटिया का उम्र मूवी और बायोग्राफी
प्यारे दोस्तों, तमन्ना भाटिया इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की स्थापित अभिनेत्री है. हम तमन्ना भाटिया के उम्र मूवी और बायोग्राफी (Tammanah Bhatiya age Movies and Biography ) के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं.
Tammanah Bhatiya age Movies and Biography तमन्ना भाटिया एक पापुलर इंडियन फिल्म एक्ट्रेस है. साउथ की फिल्म इंडस्ट्री की एक स्थापित अभिनेत्री है.
यह तमिल और तेलुगू फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करती है.
तमन्ना भाटिया की खूबसूरती और गोरी त्वचा के कारण इनके फ्रेंड्स इन्हें प्यार से मिल्क ब्यूटी के नाम से पुकारते हैं.
यह बचपन से ही फिल्मों में अभिनय करने के बारे में सोचती थी. इन्हें डांस और एक्टिंग करना स्कूल के दिनों से ही अच्छा करता था.
यह बड़े होकर फिल्मों ( Movies) में अभिनय को अपने कैरियर के रूप में ही चुनाव किया.
तमन्ना भाटिया ने अभी तक तमिल, तेलुगू और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 5 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें सबसे ज्यादा पारिश्रमिक लेने वाली अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है.
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती है.
तमन्ना भाटिया का बायोग्राफी (Tammanna Bhatiya Age Movies and Biography)
मेरे प्यारे दोस्तों अब हम तमन्ना भाटिया के बायोग्राफी की जानकारी दे रहे हैं. आप इसे अवश्य पढ़ें.
- नाम – तमन्ना भाटिया Tammanna Bhatiya
- घरेलू एवं अन्य नाम – मिल्क ब्यूटी
- काम – फिल्मों में अभिनय करना
- जन्मतिथि – 21 दिसंबर 1989
- बर्थ प्लेस – मुंबई इंडिया
- उम्र (Age) – सन 2023 के अनुसार 34 साल
- होमटाउन – मुंबई इंडिया
- लंबाई – 5 फीट 5 इंच ( लगभग )
- आंखों का रंग – हल्का भूरा
- शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट
- हॉबी – कविता लिखना, पढ़ना और नृत्य करना
- वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
- कुल संपत्ति – 16 मिलीयन डॉलर
प्रारंभिक जीवन परिचय (Tammanna Bhatiya Age Movies and Biography)
इनका जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में वर्ष 21 दिसंबर 1989 को हुआ था. इनका परिवार एक सिंधी हिंदू परिवार के अंतर्गत आता है.
इनके पिता एक हीरा के व्यापारी हैं और उनका नाम संतोष भाटिया है. इनकी माता रजनी भाटिया एक ग्रहणी है.
इनका एक बड़ा भाई भी है. कोई बहन नहीं है. भाई का नाम आनंद भाटिया है.
Education of Tammanna Bhatiya – एजुकेशन
इन्होंने स्कूल की शिक्षा मानेगी कपूर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से प्राप्त की है. यह पढ़ाई में बहुत ही अच्छी थी.
कॉलेज की शिक्षा नेशनल कॉलेज मुंबई से प्राप्त की है. अपनी स्नातक की पढ़ाई इन्होंने डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से प्राप्त किया है.
बचपन से ही उन्होंने नृत्य कला का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है. यह कविता लिखती हैं. जिन्हें मोटिवेशनल कोट्स लिखने में महारत हासिल है.
Tammanna Bhatiya Boyfriend
विराट कोहली – कुछ समाचारों के अनुसार इनका रिश्ता कुछ समय के लिए क्रिकेटर विराट कोहली के साथ था. बाद में यह दोनों अलग हो गए.
विजय वर्मा – तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की दोस्ती उस समय सुर्खियों में आई जब यह फिल्म लस्ट स्टोरी 2 की शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ी.
अनेक अवसरों पर ही ने एक दूसरे के हाथ को पकड़कर चलते हुए देखा गया. और यह दोनों न्यूज़ की सुर्खियों में बने रहे. इसके बाद दोनों के रिश्तो की अफवाह फैलने लगी.
जनवरी 2023 में यह दोनों एक साथ में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन करते हुए देखे गए थे. इसके बाद इन दोनों की रिश्तो के बारे में समाचारों, न्यूज़ चैनल आदि में लगातार खबर आना चालू हो गया.
दोनों ने अपने रिश्तो को लेकर सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पर उन समाचारों को लेकर किसी प्रकार से रिएक्शन नहीं दिया जा रहा है. हालांकि तमन्ना भाटिया के द्वारा दोनों के इस रिश्ते को लेकर एक बार केवल संकेत दिया गया था.
Favorite Thing of Tamanna Bhatiya
- पसंदीदा भोजन – बिरयानी
- पसंदीदा एक्टर – रितिक रोशन और महेश बाबू
- पसंदीदा अभिनेत्री – माधुरी दीक्षित ( धक धक गर्ल )
- पसंदीदा फिल्म – मुग़ल-ए-आज़म और टाइटेनिक
- पसंदीदा कलर – लाल और नीला
- पसंदीदा स्थान – कश्मीर, पेरिस और दुबई
Film Career फिल्मी कैरियर
मित्रों अब हम आपको तमन्ना भाटिया के फिल्मी कैरियर के बारे में जानकारी देंगे. इन्हें बचपन से ही अभिनय और विद्या का बहुत ज्यादा शौक था.
इन्होंने स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही विभिन्न नाटकों एवं नृत्य स्पर्धा में भाग लेना प्रारंभ कर दिया था.
स्कूल और कॉलेज में होने वाले नाटकों में यह मुख्य भूमिका भी निभाना पसंद करती थी.
उन्होंने अपनी हॉबी अभिनय करना और नृत्य करना को अपना कैरियर बनाने का मन बना लिया.
इसके लिए उन्होंने मुंबई में पृथ्वी थिएटर नाम के एक थिएटर से जुड़ गई.
सन 2005 में तत्कालीन गायक अभिजीत सावंत के एक वीडियो में भी इन्होंने अभिनय किया था.
इसके बाद इन्होंने एक बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी डेब्यू फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से अपने एक्टिंग की शुरुआत की.
तमन्ना भाटिया ने इसके बाद साउथ की दो प्रमुख फिल्म इंडस्ट्री तमिल और तेलुगू में काम करना प्रारंभ कर दिया.
इन्होंने अभी तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 5 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में अभिनय की है.
Net Worth कुल संपत्ति –
- कुल संपत्ति – सन 2023 के अनुसार 16 मिलीयन डॉलर
- कुल संपत्ति – भारतीय रुपए में 120 करोड़
- वार्षिक आय – लगभग ₹150000000
- मासिक आय – लगभग 1.25 करोड़ रुपए
- इनकम सोर्स – विज्ञापन, अभिनय और स्टेज शो
Some important points regarding Tamannaah Bhatia – तमन्ना भाटिया के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु –
- तमन्ना भाटिया का परिवार मुंबई में एक संपन्न परिवार के रूप में गिना जाता है.
- इनके पिताजी का हीरे का कारोबार है.
- इन्हें बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत ज्यादा शौक था.
- इन्होंने 13 वर्ष की आयु से ही स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों में अभिनय और डांसिग करना प्रारंभ कर दिया था.
- उन्होंने मुंबई के पृथ्वी थिएटर में भी अभिनय किया है.
- अभिजीत सावंत के एक एल्बम में उन्होंने 2005 में अभिनय भी किया है.
- साउथ की फिल्म इंडस्ट्री तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें इनके गोरी त्वचा के कारण मिल्क ब्यूटी भी कहा जाता है.
- भारत के अनेक मशहूर फैशन डिजाइनरों के लिए यह रैंप वॉक भी करती हैं.
- यह माधुरी दीक्षित ( धक धक गर्ल ) को अपना आदर्श मानती है.
- एक मशहूर फैशन पत्रिका जैसे FHMINDIA, द पीकॉक मैगजीन और लाइफस्टाइल के कवर पेज के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.
- तमन्ना भाटिया के स्वस्थ शरीर और खूबसूरती का राज नियमित रूप से जीव और योगा है. यह नियमित रूप से जिम जाती हैं और सुबह योगा भी करती हैं.
- यह पेटा के लिए भी कार्य करती हैं. पेटा के एक कार्यक्रम में इन्होंने महिलाओं के ऐसे सौंदर्य प्रसाधन जिनके निर्माण में जानवरों के ऊपर किसी भी प्रकार का प्रयोग नहीं किया गया है, ऐसे सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करने के लिए अपील कर चुकी हैं.
- तमन्ना भाटिया आठ बार साउथ इंडियन फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित हो चुकी हैं. यह एक रिकॉर्ड है.
- यह दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय मूवी पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं.
FAQ
प्रश्न – तमन्ना भाटिया (Tammanna Bhatiya Tammannah ) कौन है?
उत्तर – तमन्ना भाटिया एक अभिनेत्री है. इन्होंने तमिल तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अनेक फिल्मों में मुख्य भूमिका अदा की है. यह अब तक 5 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी है.
प्रश्न – तमन्ना भाटिया ( Tammanna Bhatiya Tammannah ) का जन्म कब और किस स्थान पर हुआ था?
उत्तर – इनका जन्म 21 दिसंबर सन 1989 को मुंबई ( तत्कालीन Bombay ) में हुआ था.
प्रश्न – तमन्ना भाटिया की आयु कितनी है?
उत्तर – सन 1923 के अनुसार अभी 34 वर्ष की आयु है.
प्रश्न – तमन्ना भाटिया की बहन का नाम क्या है?
उत्तर – तमन्ना भाटिया की कोई बहन नहीं है.
प्रश्न – तमन्ना भाटिया ( Tammanna Bhatiya Tammannah )के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?
उत्तर – कुछ समाचारों के अनुसार तमन्ना भाटिया विजय वर्मा के साथ अभी रिलेशनशिप में है.
इन्हें भी पढ़ें –
Conclution
मेरे प्यारे दोस्तों इस पोस्ट में हमने तमन्ना भाटिया (Tammanna Bhatiya Tammannah) के बारे में आपको उसके जीवन के महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दिया है.
मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कि इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में जरूर शेयर करें.
आज हम सभी एक तनावपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने काम के बीच में से समय निकालकर अपना कुछ मनोरंजन करें.
आप सभी मित्रों को पुनः सादर धन्यवाद.