Vidya Balan Age Movies and Biography  विद्या बालन

Vidhya Balan Age Movies Biography Family Date of Birth Husband Film Career Award – विद्या बालन   उम्र जन्मतिथि परिवार पति शिक्षा  कैरियर फिल्म कैरियर पुरस्कार और उपलब्धियां

विद्या बालन एक इंडियन फिल्म एक्ट्रेस है. इस पोस्ट में अब आपको Movies Biography Family Date of Birth Husband Film Career Award यह बारे में जानकारी दे रहे हैं. विद्या बालन अपने नेचुरल अभिनय के लिए जानी जाती है. इसने सन 2003 में बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से फिल्मों में डेब्यू किया था.

Vidya Balan Age Movies विद्या बालन एक गंभीर अभिनय और उत्कृष्ट फिल्म अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है. इनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 1979 है. इनका जन्म स्थान वर्तमान मुंबई (तत्कालीन Bombay) महाराष्ट्र में हुआ था. 

वर्ष 2005 में हिंदी फिल्म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीमें डेब्यू किया था.  इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल स्टार वर्ग में फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

बाद के वर्षों में विद्या बालन ने मिशन मंगल, भूल भुलैया, बेबी, कहानी, लगे रहो मुन्ना भाई आदि फिल्मों के लिए प्रसिद्ध है. 

Vidya Balan Biography (Movies Biography Family Date of Birth Husband Film Career Award)  जीवन परिचय

  1.  नाम – विद्या बालन
  2.  उपनाम –  विधि
  3.  जन्मतिथि –  1 जनवरी 1979
  4.  जन्म स्थान –  मुंबई
  5.  उम्र –   सन 2023 के अनुसार 43 ईयर
  6.  कार्य –  फिल्म अभिनेत्री
  7.  पिता का नाम – पीआर बालन
  8.  माता का नाम – सरस्वती
  9.  पति का नाम – सिद्धार्थ राय (निर्माता-निर्देशक)
  10.   नेटवर्थ – सन 2022 के अनुसार लगभग 148 करोड रुपए
  11.  राष्ट्रीयता – भारतीय

 विद्या बालन एक तमिल ब्राह्मण परिवार से है. उनके पिता पीआर बालन डीजी केबल कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं. इनकी माता एक  गृहणी है.  इनकी एक बड़ी बहन है जो विज्ञापनों में काम करती है.  इनकी बड़ी बहन का नाम प्रिया बालन है. 

 उनकी स्कूली शिक्षा सेंट एंथनी गर्ल्स हाई स्कूल मुंबई से हुई है. 

इनको बचपन (Vidya Balan Age Movies) से ही एक्टिंग  से काफी ज्यादा लगाव था. यह शबाना आज़मी और माधुरी दीक्षित के अभिनय  की बड़ी प्रशंसक थी.  आज विद्या बालन की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.  जिस तरह से यह महिला प्रधान भूमिका फिल्मों में अभिनय करती है. इनका एक अलग ही दर्शक वर्ग है, जो इनको देखना पसंद करता है.

Film Career of Vidya Balan (Movies Biography Family Date of Birth Husband Film Career Award)

सन 2003 में बंगाली फिल्म भालो थेको से अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद अभी तक विद्वान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उन्होंने अनेक यादगार फिल्मों में अभिनय किया. इनकी अनेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही हैं. इनके फिल्मों ने टिकट खिड़की पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं.

सन 2005 में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में परिणीता फिल्म से डेब्यू कर के ललिता नाम की महिला की भूमिका उन्होंने निभाई थी.

इसके बाद बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई उमेश सन 2006 में काम किया.  इस फिल्म में उसके साथ संजय दत्त और अरशद वारसी भी थे.  यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी. 

उन्होंने हे बेबी और सलामे इश्क फिल्म में भी अभिनय किया.  सन 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया मैं अभिनय करके जिन्होंने अपार लोकप्रियता हासिल की. इस फिल्म में विद्या बालन ने अलग-अलग समय में दोहरी भूमिका  का रोल प्ले की थी.

इन फिल्मों के अलावा इन्होंने कहानी, अलबेला, फरारी की सवारी, घनचक्कर आदि फिल्मों में अभिनय करके एक गंभीर और नेचुरल एक्टिंग का परिचय दिया.

सन 2019 में आई फिल्म मिशन मंगल में भी इन्होंने तारा शिंदे की भूमिका निभाई थी. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आज यह एक बेहतरीन और पसंदीदा अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है.

Vidya Balan Movies List 

  1.  परिणीता – 2005
  2.  लगे रहो मुन्ना भाई – 2006
  3.  सलाम ए इश्क – 2007 
  4.  हे बेबी – 2007
  5.  भूल भुलैया – 2007 
  6.  ओम शांति ओम – 2007
  7.  हल्ला बोल – 2008
  8.  पा – 2009
  9. इश्किया – 2010
  10.  दम मारो दम – 2011
  11. द डर्टी पिक्चर – 2011
  12. नो वन किल्ड जेसिका – 2012
  13.  कहानी – 2012
  14.  फरारी की सवारी – 2012
  15.  महाभारत – 2013
  16.  हमारी अधूरी कहानी – 2015
  17.  T3N – 2016
  18.  बेगम जान – 2017
  19.  मिशन मंगल – 2019
  20.  नटखट – 2020
  21.  शकुंतला देवी – 2020
  22.  शेरनी – 2021

Vidya Balan Achievement and film Award

  1.  पद्मश्री पुरस्कार – 2014
  2.  फिल्म फेयर अवार्ड –  बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए सन 2006
  3.  जी साइन  अवार्ड –  बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए सन 2006
  4.  फिल्म फेयर अवार्ड –  बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सन 2008
  5.  बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड –  मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म एक्ट्रेस के लिए सन 2011
  6.  FICC Frames Excellence Honours – बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के लिए सन 2010
  7.  इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड – यू ऑल द ईयर ईमेल के लिए सन 2006
  8.  नेशनल फिल्म अवार्ड –  बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सन 2011
  9.  प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड – बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सन 2013
  10.  स्क्रीन अवार्ड –  बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सन 2017

अभी पढ़ें –

  1. अनुष्का शेट्टी
  2. दिशा पाटनी
  3. हुमा कुरैशी
  4. पूजा हेगड़े

Conclusion

दोस्तों वर्तमान में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में विद्या बालन ऐसी अभिनेत्री है. जिसने नारी प्रधान फिल्मों में भी अभिनय कर दी बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

उनकी फिल्म ‘कहानी’ लगभग 8 करोड रुपए में बनी थी. इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपिया से ज्यादा कमाई करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. या फिल्म मिस्ट्री थ्रिलर कहानी पर आधारित थी.

इन्होंने फिल्मों में आने से पहले टीवी सीरियल, म्यूजिक वीडियो और विज्ञापन में काम की थी.

विद्या बालन एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी फिल्म अभिनेत्री है. इस लेख में हमने उसके बारे में लगभग सभी तथ्यों को शामिल किया है. मेरे प्यारे दोस्तों विद्या बालन के बारे में या पोस्ट आप लोगों को अवश्य ही पसंद आया है.

कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों और आपके सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर शेयर करें. ताकि हम आपके लिए इतना मेहनत करते हैं तो हमारा भी उत्साहवर्धन हो सके.

आप सभी इस लेख को पढ़ने के लिए पुनः सादर धन्यवाद!

लोग यहा भी जानना चाहते हैं (Vidya Balan Age Movies)

प्रश्न – विद्या बालन के पति का नाम क्या है?

उत्तर – विद्या बालन के पति का नाम सिद्धार्थ राय कपूर है जो कि फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं.

प्रश्न – विद्या बालन की कब शादी हुई थी?

उत्तर – विद्या बालन की शादी 14 दिसंबर 2012 को हुई थी.

प्रश्न – विद्या बालन के पास कितनी संपत्ति है?

उत्तर – सन 2023 के अनुसार विद्या बालन के पास 134 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

प्रश्न – विद्या बालन मुंबई में कहां रहती है?

उत्तर – विद्या बालन अपने पति के साथ पश्चिम मुंबई में स्थित बांद्रा में आनंद नामक बिल्डिंग में रहती है.

प्रश्न – विद्या बालन की उम्र कितनी है?

उत्तर – सन 2023 के अनुसार विद्या बालन की उम्र 44 वर्ष है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top