Huma Qureshi Age, Brother, Movies and Shows in Hindi हुमा कुरैशी

Huma Qureshi Age, Brother, Movies and Shows in Hindi हुमा कुरैशी की जीवनी

निर्माता अनुराग कश्यप बहुचर्चित फिल्म ‘गैंगस आफ वासेपुर’  से अभिनय की शुरुआत करने वाली  हुमा कुरेशी स्थापित अभिनेत्री है.   यह फिल्म 2012 में आई थी. इंडियन फिल्म एक्ट्रेस हुमा कुरेशी की उम्र, भाई, टीवी शो और फिल्म के बारे में (Huma Qureshi Age, Brother, Movies and Shows) आप को जानकारी देंगे.

आप सभी भाइयों से निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने  दोस्तों और मित्रों के साथ जरूर शेयर करें. आपके शेयर करने से  हमारा उत्साहवर्धन होता है.

दोस्तों इस लेख में हम इंडियन फिल्म एक्ट्रेस हुमा कुरेशी की उम्र ( Age ) माता पिता ( Mother and Father) भाई ( Brother ) और उसके द्वारा अभिनीत फिल्मों के बारे में आप लोगों को  विस्तृत जानकारी देंगे. 

Huma Qureshi Age, Brother, Movies and Shows and Biography    हुमा कुरैशी का  बायोग्राफी

 नाम –   हुमा कुरैशी

 पूरा नाम –  हुमा सलीम कुरेशी

 जन्मतिथि –  28 जुलाई 1986

 आयु –  सन 2023 के अनुसार 37 वर्ष

 जन्म स्थान –  दिल्ली

 शिक्षा –  स्नातक विषय इतिहास

 कॉलेज –  गार्गी कॉलेज ( दिल्ली विश्वविद्यालय )

 नागरिकता –  भारतीय

 कार्य –  फिल्मों में अभिनय करना

 लंबाई –  5 फिट 7 इंच

 वजन –  लगभग 65 किलो

 आंखों का रंग –  काला

 बालों का रंग –  काला

 डेब्यू फिल्म –  सन 2012 में आई फिल्म ‘गैंगस आफ वासेपुर’ भाग 1

 वैवाहिक स्थिति –  अविवाहित 

 पसंदीदा अभिनेता –  शाहरुख खान,  सलमान खान और रणबीर कपूर

 पसंदीदा अभिनेत्री –  काजोल

 पसंदीदा फिल्में –  कागज के फूल और ओम शांति ओम

 पसंदीदा डायरेक्टर –  राजकुमार  हिरानी

 पसंदीदा जगह –  बाली

 पसंदीदा होटल –  सलीम ( दिल्ली )

 पसंदीदा डिजाइनर –  वरुण  बहल

 पसंदीदा इत्र – डेजी बाई मार्ग  जैकब्स

 हुमा कुरैशी का जीवन परिचय (Huma Qureshi Age, Brother, Movies and Shows)

इनका जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था।  इनके पिता एक होटल व्यवसाई है,  जिसका होटल चैन सलीम के नाम से है।  माता का नाम  अमीना कुरेशी है यह एक हाउसवाइफ है। यह तीन भाइयों में एक बहन हैं,  इसका एक भाई भी फिल्म एक्टर है। जिसका नाम साकिब सलीम है।  इनके दो अन्य भाइयों का नाम नींद कुरैशी और हंसी कुरेशी है। 

 Education हुमा कुरैशी की शिक्षा

हुमा कुरैशी ने स्कूली शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की है. कॉलेज की शिक्षा गार्गी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) से प्राप्त की है. यह स्कूली और स्नातक स्तर की पढ़ाई में बहुत होशियार छात्रा थी.

 Huma Qureshi Brother हुमा कुरैशी का  भाई

 उमा कुरैशी का छोटा भाई साकिब सलीम एक फिल्म अभिनेता है।  इसका जन्म 8 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था।  युवावस्था में एक मॉडल के रूप में काम करना प्रारंभ किया था।  मॉडलिंग करते हुए इसे  फिल्मों में अभिनय करने का अवसर मिला।  इसने अभी तक अपने फिल्मी करियर में ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ ’बॉम्बे टॉकीज’ ‘ मेरे डैड की मारुति’  ‘रेस 3’  और ढिशूम आदि फिल्मों में अभिनय किया है। 

Film Career हुमा कुरैशी का  फिल्मी कैरियर

फिल्म का नाम  किरदारवर्ष
गैंगस आफ वासेपुर  भाग 1मोहसीन2012
गैंगस आफ वासेपुर भाग 2मोहसीन2012
लव शव ते चिकनपुराना हरमन2012
शॉर्टससुजाता2013
डी  डेजोया रहमान2013
डेढ़ इश्कियामुनिया2014
एक्स:  फास्ट इज प्रेजेंटवीणा2015
वाइटरोशनी मैनन2016
दोबारा:  सी  योर  एविलनताशा मर्चेंट2017
आर्मी ऑफ द डेडगीता2021
गंगूबाई काठियावाड़ीदिलरुबा2022
मोनिका,  ओ माय डार्लिंगमोनिका मचादो2022

 

Musical Video Song हुमा कुरैशी का म्यूजिकल वीडियो

म्यूजिक एल्बम /  सिंगरवर्ष
मिट्टी दी खुशबू  / आयुष्मान खुराना2014
तुम्हें दिल्लगी  / राहत फतेह अली खान2016

Huma Qureshi Web Series and TV show वेब सीरीज और टेलीविजन शो

शोकिरदारवर्ष
उपनिषदगंगा  पुंडलिक की पत्नी2012
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाजजज2018
लीला (वेब सीरीज)शालिनी2019
महारानी (वेब सीरीज)रानी भारती2021
फिट फ़ेब फ़ॆस्त होस्त2021
मिथ्या (वेब सीरीज)  जूही अधिकारी2022

 हुमा कुरैशी को प्राप्त  फिल्मी अवॉर्ड

टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्म अवार्डवर्ष
गैंगस आफ वासेपुर  भाग 1बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड2012
गैंगस आफ वासेपुर भाग 2न्यू कमर   अवार्ड2012
शॉर्टसफिल्म फेस्टिवल में विशेष उल्लेख के लिए2012
डेढ़ इश्कियास्टारडस्ट अवॉर्ड  सहायक महिला अभिनेत्री2015
महारानी ( वेब सीरीज )फिल्म फेयर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री2022

हुमा कुरैशी की  नेटवर्थ 

 इनकी कुल संपत्ति लगभग 23 करोड रुपए हैं।  इनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्मों टीवी शो और वेब सीरीज में अभिनय और विज्ञापन है। 

 कुछ न्यूज़ सोर्स की मानें तो इन्हें प्रति फिल्म से लगभग 2 से 3 करो रुपए की कमाई हो जाती है। 

 इनके पास एक लैंड रोवर फ्रीलांदर एसयूवी है

 हुमा कुरैशी से जुड़ी हुई ही रोचक तथ्य

  1.  स्कूली शिक्षा और कॉलेज के दौरान  यह पढ़ाई में काफी होशियार थी। 
  2.  यह जब तनाव में होती है तो इसे खरीदारी करना पसंद होता है। 
  3.  फिल्मों में अभिनय के पहले यह एक थिएटर आर्टिस्ट और एक सफल मॉडल रह चुकी हैं। 
  4.  सन 2010 में इन्हें अनुराग कश्यप ने सैमसंग फोन के विज्ञापन के लिए इन्हें चुना था।  इस विज्ञापन में यह आमिर खान के साथ दिखाई दी थी। 
  5.  उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इनका एक रेस्तरां है जिसका नाम वेदिका है। 
  6.  इनके पिता एक होटल चैन चलाते हैं।  जिसका नाम सलीम है

FAQ

प्रश्न –  हुमा कुरैशी कौन है?

उत्तर –  हुमा कुरैशी एक  थिएटर आर्टिस्ट,  मॉडल और फिल्म अभिनेत्री है.

प्रश्न –  हुमा कुरैशी का जन्म  तिथि और स्थान क्या है? 

उत्तर –  इनका जन्म स्थान दिल्ली है और  इनका जन्म तिथि 28 जुलाई 1986  है। 

प्रश्न – हुमा कुरैशी का उम्र  कितनी है?

उत्तर –  साल 2023 के अनुसार इनकी उम्र अभी 37 वर्ष है। 

प्रश्न-  हुमा कुरैशी के पति का नाम क्या है?

उत्तर –  यह अभी अविवाहित हैं। 

Also Read :

  1. Disha Patani दिशा पटानी
  2. Rakul Preet Singh रकुल प्रीत सिंह

Conclusion

Conclusion – दोस्तों यह थी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री थिएटर आर्टिस्ट और मॉडल की बायोग्राफी. हमने इस पोस्ट में हुमा कुरैशी के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दिया है.

यदि आपको लगता है कि इससे और अधिक जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट करके इसकी जानकारी दे सकते हैं.

यदि आपको इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री की बायोग्राफी पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप हमसे संपर्क करें.

कमेंट में जरूर बताएं कि हम किस विषय पर लेख लिखें और आपका मनोरंजन करें.

आप सभी का सादर धन्यवाद आपने इसे पूरी तरह से पढ़ा.

कृपया इसे अपने मित्रों के बीच में शेयर अवश्य करें इससे हमारा उत्साहवर्धन होता है.

पुनः आप सभी को सादर धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top