मित्रों इस ब्लॉग में हम Gardar 2 the katha continues के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं.
The most awaiting movie featuring at this time सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2 द कथा कंटिन्यूज Gadar 2 The Katha Continues का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका उत्साह सातवें आसमान पर है.
इसका Gardar 2 the katha continues टीजर रिलीज हो चुका है ( Gadar 2 Teaser Out ) टीजर रिलीज होते ही वायरल हो चुका है.
यह पिक्चर 2001 मैं आई ग़दर एक प्रेम कथा का सीक्वल है पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़फोड़ मचा दिया था.
उस समय ग़दर एक प्रेम कथा एक जबरदस्त कमाई वाला पिक्चर था. इस में सनी देओल तारा की भूमिका मे थे वही अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आई थी.

गदर 2 फर्स्ट लुक Gadar 2 (Gadar 2 The Katha Continues) First Look
सनी देओल नेगदर 2 द कथा कंटिन्यूज Gadar 2 The Katha Continues का सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज पर इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है.
इस पोस्टर में सनी देओल सिर पर पगड़ी बांधे, कुर्ता पजामा पहने दिखाई दे रहे हैं.
उनके चेहरे पर गुस्सा स्पष्ट दिख रहा है, साथ ही सनी देओल एक हाथ में बड़ा सा हथोड़ा लिए हुए हैं और पोस्टर में हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा है.
Also Read – विद्या बालन
गदर 2 टीजर Gathar 2 Teaser
इस फिल्म ‘गदर 2 द कथा कंटिन्यूज Gadar 2 The Katha Continues’ के टीजर की शुरुआत में एक महिला बोलती है “दमाद है यह पाकिस्तान का … उसे नारियल दो…. टीका लगाओ… वरना इस बार दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.
इस टीजर मैं इस बार सनी देवल हैंड पंप की जगह लकड़ी के चक्के से दुश्मनों के साथ दो-दो हाथ करते दिख रहे हैं.
साथ ही इस टीजर के बैकग्राउंड में ग़दर एक प्रेम कथा का ‘ओ घर आजा परदेसी……. के तेरी मेरी एक जिंदड़ी’ सॉन्ग बैकग्राउंड में चल रहा है. 22 साल बाद फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल का जादू चलता दिख रहा है.
Also Read – श्वेता तिवारी
गदर 2 की स्टार कास्ट Gadar 2 (Gadar 2 The Katha Continues)Star Cast
यह Gardar 2 the katha continues एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ में उत्कर्ष शर्मा हैं. ग़दर एक प्रेम कथा मैं विलेन के रूप में अमरीश पुरी ने रोल अदा किया था.
लेकिन इस बार भी इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे क्योंकि 2005 में उनका देहांत हो गया था.
इसके निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा है, इस फिल्म के पटकथा लेखक शक्तिमान तलवार है और इस फिल्म को बनाने में लगभग 50 करोड का खर्च आया है.
गदर 2 द कथा कंटिन्यू के निर्माता निर्देशक 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर देशभर में इस पिक्चर को रिलीज करने वाले हैं जोकि फैंस के हार्टबीट को अभी से पढ़ा रही है.
Also Read – तमन्ना भाटिया
गदर 2 की कहानी Gadar 2 Story
इसकी कहानी 1970 में भारत पाकिस्तान के युद्ध के समय की है.
ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल याने कि तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना याने की अमीषा पटेल के लिए सीमा पार कर दुश्मनों से लड़ कर सकीना को वापस भारत ले आता है. लेकिन गदर2 में सनी देओल अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.
Also Read – चार्मी कौर
गदर 2 का संभावित बजट Gadar 2 Budget
ऐसा कहा जा रहा है कि गदर 2 का बजट लगभग ₹500000000 हो सकती है. जहां तक इस फिल्म की पहली पार्ट की बात करें तो उसकी लागत 18 करोड़ के आसपास थी और उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 130 करोड़ से ज्यादा था.
Gadar 2 Highlights
फिल्म | गदर 2 |
निर्माता | अनिल शर्मा |
निर्देशक | अनिल शर्मा |
स्टार कास्ट | सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा |
रिलीज डेट | 11 अगस्त 2023 |
लेखक | शक्तिमान |
प्रोडक्शन कंपनी | ज़ी स्टूडियो |
भाषा | हिंदी |
संगीत | मिथुन |